गुसल करने का तरीका इस्लामिक तरीका gusal karne ka Tarika in Hindi
तो चलिए दोस्तों अब हम इस्लामिक तरीके से ग़ुस्ल यानि नहाते कैसे है इसके बारे में जानते है और उसके अपनाते है
बिस्मिल्लाह हिरहमा निर्रहीम
1*पहला – सबसे पहले नियत करना इसका मतलब यह की अपने दिल में इरादा करना की हम निजासत से पाक होने अल्लाह तआला की रजा और सवाब के लिए नहाते है न की अपने बदन को साफ़ करने के लिए|
2* दूसरा – फिर अपने हांथो के गट्टों को तीन – तीन बार अच्छे से धोना और गरारह करें यानि के कुल्ला करें
3* तीसरा – इस्तिन्जे की जगह को अच्छे से धोएं चाहे फिर निसाजत लगी हो या नहीं
4* चौथा – बदन पर लगे निसाजत को अच्छे से साफ़ करना धोना आपके बदन पर जहाँ भी निसाजत लगा हो उसके अच्छे से दूर करे_
5* पांचवा – वुजू करना करें आप जैसे नमाज़ पढ़ने से पहले वजू करते है वैसे ही वजू करे लेकिन अपने पाओ को ना धुलें हाँ अगर आप किसी ऊँचे चीज पर बैठ कर गुशल यानि नहा रहें है तो आप अपने पाओ को भी धूल सकते है_
इस्लामिक तरीके
से ग़ुस्ल करना सीखें
6* छठा – उसके बाद पुरे बदन Body पर पानी को मलना यानि के हम अपने बदन पर जैसे तेल Oil को मलें उसी तरह पानी से भी मलें ख़ास कर सर्दियों के महीने में ऐसा_
11* फिर आप अपने बदन को साबुन से मलें या साबुन नहीं है तो अच्छे से हांथो से मल्ल लें_
ऊपर दिए गए ग़ुस्ल के तरीके से अगर आप नहाते है तो आपको मुकम्मल तरीके से पाकी हासिल हो जाती है अगर ग़ुस्ल में कुछ और मुस्तहब अमल किये जाएँ तो इसके स्वाब में और इजाफा किया जा सकता है ग़ुस्ल में कुछ मुस्तहब अमल इस तरह है_
ग़ुस्ल के मुस्तहिबात
दोस्तों इसे भी जरूर पढ़ें दोस्तों आपको यह गुसल का तरीका कैसा लगा अगर अच्छा लगा हो और आपको इसके बारे में कुछ भी जानकारी हासिल हुई हो तो लाइक करना बिल्कुल ना भूलना और अपने यार दोस्तों में शेयर करना भी ना भूलना और अगर हमसे कोई शिकायत या फिर कोई भी जानकारी प्राप्त करना है तो कमेंट में जरूर अपना सवाल पूछ सकते हैं और हम आपको सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे और हमारी वेबसाइट पर ऐसे ही बने रहना और हमारी हमारी वेबसाइट पर ऐसे ही बने रहना और हमारी पोस्ट को शेयर कर देना अगर लिखने में और टाइपिंग में कोई भी गलती हो गई हो तो उसको माफ करना हम फिर मिलेंगे किसी न्यू इस्लामिक जानकारी के साथ में जब तक के लिए अल्लाह हाफिज