दूसरी दुनिया से कब आएगा Aliens का जवाब? वैज्ञानिकों ने किया हैरान करने वाला दावा Aliens dusri duniya
एलियंस भूमि दूसरी दुनिया
एलियन से बात भी हो
सकता है संभव
यूनिवर्सिटी के ओरिजिन और प्रिवैलेंस ऑफ लाइफ के उद्घाटन में 2 सितंबर की प्रेस ब्रीफिंग में साशा क्वांज ने कहा, 25 सालों के अंदर एलियन से संपर्क भी साध लिए जाएंगे। उनके साथ संपर्क करने के लिए जरूरी उपकरण यानी तकनीक भी बना ली जाएगी_
हम ब्रह्मांड में अकेले जीव
नहीं हैं-
साशा क्वांज ने कहा कि आज के विज्ञानी दुनिया में हमारे पास जो भी तकनीक मौजूद है, जैसे कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप। और प्रगति विज्ञान ने पहले ही 5,000 से अधिक एक्सोप्लैनेट है, उससे ये तो पता चल गया है कि हम ब्रह्मांड में अकेले जीव नहीं हैं। अन्य ग्रहों पर भी जीवन है। बस उन्हें खोजने की जरूरत है_
1995 में खोजा गया था पहला सौर मंडल से बाहर का ग्रह
साशा क्वांज ने कहा कि ये बात साल 1995 की है कि जब मेरे दोस्त और नोबेल पुरस्कार विजेता डिडियर क्यूलोज ने सौर मंडल से बाहर पहला ग्रह खोजा था_ और आज का वक्त है, जब पांच हजार से ज्यादा बाहरी ग्रहों की खोज की जा चुकी है। अब तो वैज्ञानिकों द्वारा हर दिन नए ग्रहों यानी एक्सोप्लैनेट्स की खोज की जा रही है_
हमारे सौर मंडल के बाहर असंख्य ग्रह हैं
वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारी आकाश गंगा में 10 हजार करोड़ से अधिक तारे हैं और हर तारे का एक साथी ग्रह भी है। वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि सौर मंडल के बाहर असंख्य एक्सोप्लैनेट्स यानी ग्रह हैं/ साशा क्वांज ने कहा है कि पृथ्वी की तरह जो भी ग्रह अपने तारे से उपयुक्त स्थान पर हैं, वहां जीवन की संभावना और भी अधिक हो सकती है_
हमें वायुमंडल के बारे में और रिसर्च करने की जरूरत है_
साशा क्वांज ने कहा कि कुछ ग्रहों पर पानी की मौजूदगी है, लेकिन हमने अभी तक जिन भी ग्रहों की खोज की है, उनमें वायुमंडल है या नहीं, इस बात का पता नहीं चल पाया है। इसलिए हमें अब ये रिसर्च करने की जरूरत है कि इन बाहरी ग्रहों पर वायुमंडल है या नहीं। हमें उनपर बहुत ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। ऐसा करने के बाद हमें खोज और रिसर्च करने में सफलता मिलेगी_
ये नए ग्रह तारे से इतनी दूर घूम रहे हैं...'
साशा क्वांज ने इन बातों का खुलासा उस वक्त किया, जब जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने बृहस्पति ग्रह से 12 गुना बड़े एक्सोप्लैनेट की खोज की थी। इस रिसर्च में कहा गया है कि यह नया ग्रह अपने तारे से इतनी दूर घूम रहा है, जो सूर्य और धरती की दूरी से 100 गुना अधिक है_
ईटीएच ज्यूरिख में डॉ साशा क्वांज और उनके सहयोगी एक मध्य-अवरक्त इमेजर और स्पेक्ट्रोस्कोपी उपकरण पर काम कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य अत्यधिक बड़े टेलीस्कोप के लिए है, जो वर्तमान में चिली में यूरोपीय दक्षिणी रिसर्च सेंटर द्वारा विकसित किया जा रहा है। ये टेलिस्कोप सबसे बड़ा ग्राउंड-आधारित टेलीस्कोप होगा, जब यह खुलता है, 130 फुट व्यास के शीशे के साथ और ईटीएच ज्यूरिख में विकसित किए जा रहे उपकरण के साथ, एक्सोप्लैनेट का अध्ययन कर सकता है जो वेब टेलीस्कोप नहीं कर सकता है_
तो दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर करना ना भूले और कमेंट में जरूर बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी लिखने में और टाइपिंग में कोई भी गलती हो गई हो तो उसे माफ करना हम फिर किसी न्यू जानकारी न्यू आर्टिकल के साथ में मिलेंगे जब तक के लिए धन्यवाद
क्या एलियंस दूसरी दुनिया में अभी भी जिंदा है
क्या 50 या 60 सालों के बाद में एलियंस हमारी धरती पर आएंगे
क्या हम यह हमारी पीढ़ी एलियन को देख पाएगी
क्या हमारी दुनिया भी एलियंस को देख पाएगी